Indore News : शहर में अभी नहीं देंगे शादियों को अनुमति, फिलहाल टाले शादियाँ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 19, 2021

कोविड केयर सेंटर में 300 बिस्टरो की वयवस्था की जा रही बॉम्बे हास्पिटल में आईसीयू की वयवस्था की जा रही है, साथ ही शहर के दुसरे अस्पतालों में भी आईसीयू बिस्तर बढ़ा रहे है, ऑक्सीजन टैंकर रोके जाने की घटना पर बताया की टैंकर अनलोड करने में जयादा समय लगता है इस दौरान नेताओं ने टैंकर का स्वागत किया गया था.

ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कलेक्टर  ने बताया की अभी हमें 70 से 80 टन ऑक्सीजन रोज लगा रही है, शहर में मोयरा स्टील के प्रबंधक भी  प्लांट लगाने की तैयारी पूरी कर चुके है जिसके बाद हमें रोजाना 3000 सिलेंडर प्रतिदिन मिल सकेंगे.

शहर में शादियों कराने के सवाल पर उन्होंने कहा की स्थिति अभी सही नहीं है हम शादियों की अनुमति नहीं दे रहे है, संक्रमण के चलते उन्होंने अपील की अभी लोगों को शादियाँ टालना चाहिए.