Indore News : शैल्बी अस्पताल में 139 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी, हिरासत में कर्मचारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 21, 2021

कोरोना महामारी के बीच कुछ लोग फायदे के लिए मरीजों की जान को आफत में डाल रहे है, आज शहर के शैल्बी अस्पताल में रेमडेसिविर  इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद फार्मेसी कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है.

शैल्बी अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल से 139 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके तहत फार्मेसी कर्मचारी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

इस घटना के बाद पुलिस ने उसे देर रात हिरासत में ले लिया है, चोरी की इस घटना में शामिल चार कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, अस्पताल प्रबंधन ने फार्मेसी कर्मचारी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उस पर 139 इंजेक्शन चुराने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार देर रात उसको हिरासत में भी ले लिया है। गिरोह में शामिल चार अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।

तुकोगंज थाना टीआई कमलेश शर्मा के अनुसार, शिकायत पर आरोपित भूपेंद्र शैलीवाल के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है. उसने साथियों के साथ मिलकर 139 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी कर बाजार में खपा दिए, चोरी इंजेक्शन की कीमत एक लाख 76 हजार 582 रुपये बताई गई है.