Indore : शहर के पहलवान ओलम्पिक में मेडल के लिए करें तैयारी – महापौर पुष्यमित्र भार्गव

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 10, 2022

सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि इंदौर शहर के पहलवानो को मेट कुश्ती पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता को बढावा देने के साथ ही महापौर कुश्ती प्रतियोगिता हेतु महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति मंे शहर के विभिन्न अखाडा प्रबंधक व पहलवानो के साथ महापौर सभाकक्ष में बैठक ली बैठक में सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया, मानसिंह पहलवान, राधेश्याम पहलवान, नारायणसिंह पहलवान, गणेश यादव पहलवान, रमेश मिस्त्री पहलवान व बडी संख्या में शहर के विभिन्न व्यायमशाला, अखाडा प्रबंधक के प्रतिनिधि व पहलवान उपस्थित थे।

Indore : शहर के पहलवान ओलम्पिक में मेडल के लिए करें तैयारी - महापौर पुष्यमित्र भार्गव

Indore : शहर के पहलवान ओलम्पिक में मेडल के लिए करें तैयारी - महापौर पुष्यमित्र भार्गव

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जब मैं छोटा था, तो अखबारो में महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के बारे में पढता था, और मैने देखा कि अन्य खेलो की तरह ही इंदौर में कुश्ती व शस्त्री कला के लिये बडी संख्या में पहलवान व खिलाडी है, जो कि मिटटी में कुश्ती दंगल करते है।

Read More : Indore : पुष्यमित्र भार्गव ने किया स्मार्ट पार्किंग डिजिटल बुम का शुभारंभ, फास्ट टैग से कटेगा पैसा

लेकिन समय बदल गया है अब मेट पर कुश्ती का चलन है, क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मेट पर कुश्ती खेली जाती है, महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर जिस प्रकार से स्वच्छता में लगातार ख्याती प्राप्त कर रह है, उसी प्रकार से कुश्ती के क्षेत्र में भी अपनी अलग एक पहचान बनाये, इसके लिये जरूरी है कि इंदौर के पहलवान ओलम्पिक में मेडल लाने की तैयारी करे और मेट पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जावे।

Read More : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि, ‘महाकाल लोक कॉरिडोर’ के लोकार्पण को बताया भाजपा का श्रेय लेने वाला इवेंट

सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया ने कहा कि मैं और मेरे परिवार के सदस्यो का कुश्ती से बहुत पुराना संबंध है, और इसलिये महापौर जी की अनुशंसा पर इंदौर नगर निगम द्वारा महापौर केशरी कुश्ती प्रतियोगिता के लिये निगम के बजट में 25 लाख का प्रावधान किया गया है, और हमारा प्रयास है कि अगले वित्तीय वर्ष में इस बजट मद को बढाते हुए, मिटटी व मेट पर कुश्ती प्रतियोगिताऐं आयोजित की जावे, ताकि इंदौर के पहलवानो को देश व विदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिये तैयार किया जा सके।