Indore : पुष्यमित्र भार्गव ने किया स्मार्ट पार्किंग डिजिटल बुम का शुभारंभ, फास्ट टैग से कटेगा पैसा

Share on:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम द्वारा प्रदेश में पहली बार इंदौर शहर में स्मार्ट पार्किंग डिजिटल सिस्टम के तहत सुभाष चौक राजबाडा मल्टीलेवल पार्किंग में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर डिजिटल बुम बेरियर का शुभारंभ किया
परिषद सदस्य निरंजनसिंह चौहान, राकेश जैन, अभिषेक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि पेढांरकर रहे मोज़ुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत की तर्ज पर मध्यप्रदेश में पहली बार फास्टैग आधारित मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से कार मालिक अब एप के जरिए आज से इंदौर में सुभाष चौक, मल्टी लेवल पार्किंग भुगतान के लिए अपनी कार के फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं।

Read More : मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रहा मेडिकल का हिंदी पाठ्यक्रम, 16 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ

मल्टीलेवल पार्किंग में राजबाडा, सुभाष चौक, सराफा, खजुरी बाजार व आस-पास कि व्यापारियो के साथ ही बाजार में आने वाले नागरिको को पार्किंग के दौरान बिना किसी असुविधा के अपने कार में लगे फास्टटेग के माध्यम से ही पार्किंग शुल्क का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिये एक मोबाइल एप पार्क प्लस के डाउनलोड कर, शहर पार्किंग स्थल पर वर्तमान में कितने वाहन पार्क हो सकते है, कितनी जगह शेष है की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Read More : हद से ज्यादा बोल्ड दिखने के लिए Avneet Kaur ने कराया ऐसा शूट, 20 की उम्र में किया हैरान

सुभाष चौक में प्रदेश का पहला डिजिटल बुम बेरियर पायलेट प्रोजेक्ट के तहत लांच किया गया है, इसके सफल होने पर इंदौर के अन्य पार्किंग स्थानो पर भी उक्त डिजिटल बुम बेरियर लगाये जावेगे, साथ ही क्षेत्रीय व्यापारियो के लिये पार्किंग व्यवस्था हेतु मासिक पास बनाये जाने पर भी विचार किया जावेगा। सुभाष चौक मल्टी लेवल पार्किंग में फास्टैग आधारित पार्किंग सिस्टम के माध्यम से बिना किसी परेशानी / इसमें किसी भी व्यक्ति का हस्तक्षेप नहीं होगा सीधे फास्टैग से पार्किंग शुल्क कट जावेगा।

स्मार्ट पार्किंग सेवाओं को इंदौर में लाने नगर निगम के साथ पार्क+ यूजर्स को एक बेहतर अनुभव देने के लिए साझेदारी करते हुए, यह डिजिटल बुम बेरियर लगाया गया है। आमतौर पार्किंग स्थल ढूंढने वाले लोगों के लिए कई बार परेशानियों से भरा अनुभव होता है। पार्किंग ढूंढना की मुश्किल को आसान बनाना के उददेश्य से पार्क + एप डाउनलोड करने के साथ इंदौरवासियों को अपने फास्टैग को रिचार्ज भी कर सकते हैं।