Indore: 8 टीआई का हुआ ट्रांसफर, बदले गए थाने

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: May 18, 2022

Indore: मध्यप्रदेश में अधिकारियों का फेरबदल होने का सिलसिला लगातार ही जारी है. कई अधिकारियों को ट्रांसफर कर दूसरी जगह पहुंचा दिया गया है. इसी कड़ी में इंदौर में भी अधिकारियों का फेरबदल हुआ है.

इस फेरबदल के अंतर्गत अधिकारियों के थाने स्थानांतरित कर दिए गए हैं. टीआई चंदन नगर दिलीप पूरी और टीआई एमजी रोड डीव्हीएस नागर को रक्षित केंद्र इंदौर यानी लाइन भेजा गया. टीआई तहजीब काज़ी को संयोगितागंज भेजा गया, टीआई योगेश तोमर जूनि इंदौर भेजा गया, टीआई संतोष यादव एमजी रोड भेजा गया, टीआई अभय नेमा चंदन नगर भेजा गया, टीआई रविंद्र गुर्जर विजय नगर भेजा गया, टीआई रमेशचंद्र भास्करे गांधी नगर गया.

Must Read- एजुकेट गर्ल्स ने धार, झाबुआ, बड़वानी और खंडवा के 1500 से अधिक शिक्षकों को किया सम्मानित

पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं जिसके तहत यह कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी पुलिस अधिकारियों को दिए गए स्थान पर कार्य करना है.