डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू में सविष्कार का उद्यमिता विकास सत्र संपन्न, प्रो डॉ.पुनीत द्विवेदी ने उद्यमिता एवं स्टार्टअप के बारे में दी जानकारी

इंदौर। सविष्कार मालवा द्वारा आयोजित स्टार्टअप 20 टॉक में डॉ. बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ सोशल साइंस (महू) मध्य प्रदेश में अतिथि वक्ता डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने उद्यमिता एवं स्टार्टअप विषय पर विद्यार्थियों से चर्चा की और विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।

डॉ. द्विवेदी को सुनने के लिए स्टार्टअप्स और छात्र नवप्रवर्तकों का एक समूह इकट्ठा हुआ। डॉ. द्विवेदी, जो कि वर्तमान में इंदौर में मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में प्रोफेसर और समूह निदेशक हैं एवं साथ ही साथ सविष्कार के नेशनल मेंटर भी हैं, ने राष्ट्रीय निर्माण में उद्यमिता विकास और स्टार्टअप विषय पर प्रतिभागियों से बात की।

Read More : RBSE 12th Arts Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू में सविष्कार का उद्यमिता विकास सत्र संपन्न, प्रो डॉ.पुनीत द्विवेदी ने उद्यमिता एवं स्टार्टअप के बारे में दी जानकारी

डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू में सविष्कार का उद्यमिता विकास सत्र संपन्न, प्रो डॉ.पुनीत द्विवेदी ने उद्यमिता एवं स्टार्टअप के बारे में दी जानकारी

उन्होंने देश में छात्र स्टार्टअप के संभावित प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, अन्य महत्वपूर्ण विषयों द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। सविष्कार इंडिया एक ऐसा मंच है जो देश भर के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र स्टार्टअप्स को जोड़ता है, और युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन और समर्थन देने के लिये सदा तत्पर रहता है। चर्चा सत्र में स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों को देश में बदलाव लाने की क्षमता पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वक्ता और दर्शक दोनों ही विषय के प्रति भावुक थे, और उत्साहित रहे।

Read More : Saif Ali Khan को लेकर आई बेहद बुरी खबर, एक्ट्रेस करीना का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

सविष्कार इंडिया टॉक शो में आज अतिथि वक्ता डॉ. द्विवेदी ने उद्यमिता विकास हेतु सरकारी योजनाओं पर एक अंतर्दृष्टिपूर्ण प्रस्तुति दी। छात्र नवप्रवर्तकों के लिए उपलब्ध स्टार्टअप नीतियां और संभावित वित्त पोषण के अवसर, उपलब्ध समर्थन और धन संसाधनों के बारे में जानने के लिए दर्शक उत्साहित थे, और वक्ता ने उद्यमिता में रुचि रखने वाले सभी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान किया। यह वार्ता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (महू) में आयोजित की गई जिसमें छात्रों को उनके उद्यमशीलता के सपनों की दिशा में संभावित रास्तों के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया गया।