RBSE 12th Arts Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज आरबीएसई राजस्थान 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिखा मंत्री बीडी कल्ला ने की। राजस्थान 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 16838 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

92.35% छात्र पास हुए हैं। राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा था। इस बार कुल 7,19,743 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 7,09,415 छात्र पास हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में एक या दो विषय में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

Also Read – सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, दीनदयाल से LNJP अस्पताल शिफ्ट किया, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं पूर्व मंत्री

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक हुई थी। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 7 लाख के करीब लड़के और लड़कियां शामिल हुए थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बीते साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।