KL Rahul Century: लॉर्ड्स पर दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने केएल राहुल

Saurabh Sharma
Published:

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 176 गेंदों में यह शतक पूरा किया, जो इस मैदान पर उनका दूसरा टेस्ट शतक है। राहुल की यह पारी न सिर्फ तकनीकी रूप से सधी हुई थी, बल्कि दबाव के बीच खेली गई यह पारी भारत के लिए बेहद अहम रही।

पहले टेस्ट में भी राहुल ने शानदार फॉर्म में बल्लेबाज़ी की थी और अब इस पारी से उन्होंने साबित किया कि विदेशी परिस्थितियों में भी वे भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक हैं।

दूसरे भारतीय बने जिन्होंने लॉर्ड्स में लगाए दो शतक

केएल राहुल लॉर्ड्स के मैदान पर दो टेस्ट शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि दिलीप वेंगसारकर के नाम थी, जिन्होंने यहां तीन बार शतक जड़ा था। राहुल ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ लॉर्ड्स के “ऑनर्स बोर्ड” पर दो बार नाम दर्ज कराने का गौरव हासिल किया है। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, क्योंकि लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है।

पंत के साथ बड़ी साझेदारी, टीम इंडिया को दिलाई मजबूती

राहुल ने इस पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ की, जो केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उन्होंने करुण नायर के साथ 61 रन की साझेदारी की और फिर ऋषभ पंत के साथ 141 रनों की शानदार साझेदारी की। इस जोड़ी ने इंग्लैंड की गेंदबाजी को थकाया और टीम इंडिया को 250 रनों के पार पहुंचाया। राहुल ने पंत के साथ मिलकर मैच का रुख पलटा और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

लॉर्ड्स पर चमके हैं ये भारतीय दिग्गज

लॉर्ड्स में शतक जड़ना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए गर्व की बात होती है। अब तक भारत के 10 बल्लेबाज़ों ने इस मैदान पर शतक जड़ा है। इनमें वीनू मांकड़, दिलीप वेंगसारकर, अजहरुद्दीन, द्रविड़, गांगुली, रहाणे और अब केएल राहुल जैसे नाम शामिल हैं। वेंगसारकर ने यहां तीन शतक लगाए थे, जो किसी भी एशियाई खिलाड़ी द्वारा लॉर्ड्स में सबसे ज़्यादा हैं। अब राहुल ने भी दो शतक के साथ इस एलीट लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है।