MPESB Recruitment 2025 : 13000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 18 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, जाने पात्रता और नियम

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 12, 2025
MPESB Teacher Recruitment

MPESB Recruitment : मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में प्राथमिक शिक्षक परीक्षा 2025 के लिए भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। 13000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई से 6 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दे कि कुल 13089 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 10150 पदों को भरा जाएगा जबकि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 2939 पदों को भरे जाने हैं।

MPESB Recruitment 2025 : 13000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 18 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, जाने पात्रता और नियम

योग्यता

योग्यता की बात करें तो (MPTET ) प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और 2 वर्ष का डीएलएड/डिप्लोमा होना अनिवार्य या फिर 12वीं पास के साथ 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा स्नातक डिग्री भी मान्य होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

वही महत्वपूर्ण तिथियां की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2025 से शुरू होंगे जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2025 है। परीक्षा तिथि 31 अगस्त रविवार को होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

आयु सीमा

आयु सीमा 1 जनवरी 2025 के अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपए जबकि ओबीसी एससी एसटी और दिव्यांग के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया है।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों के प्रारंभिक वेतन 25300 रुपए प्रति महीने के साथ ही महंगाई भत्ते और अन्य भत्ते को इसमें शामिल किया गया है। वेतन राज्य सरकार के निर्धारित पे मैट्रिक्स के अनुसार भुगतान किया जाएगा।