आयुक्त हर्षिका ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 30 अप्रैल तक हितग्राहियों का शत-प्रतिशत पंजीयन करने के दिए निर्देश

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 6, 2023

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना में से एक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर,अभिषेक गेहलोत, देवधर देवरई, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डीआर लोधी, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, सहायक यंत्री सुनिल गुप्ता, समस्त झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महत्वकांशी योजना है, वर्तमान में इंदौर शहर में योजना के पंजीयन हेतु शहर के विभिन्न स्थानो पर शिविर चलाये जा रहे है, किंतु जिस गति से पंजीयन कार्य होना चाहिये था, उस गति से पंजीयन का कार्य नही हो रहा है, हमारा लक्ष्य है कि 30 अपै्रल 2023 के पूर्व मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राहियो का शत-प्रतिशत पंजीयन कराया जा सके। इसके लिये झोनवार/वार्डवार लक्ष्य निर्धारित किया जावे, इसके लिये निगम के अलावा महिला बाल विकास व अन्य विभागो के सहयोग के लिये भी संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Also Read : MP Breaking: लगातार आती शिकायतों के चलते शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटाया

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की समीक्षा करते हुए, वार्ड में कितनी आंगन वाडी है, उसमे कितनी आंगन कार्यकर्ता है की भी जानकारी लेते हुए, उनको घर-घर जाकर उक्त योजना की जानकारी देते हुए, पंजीयन करने के लिये प्रशिक्षण देने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया कि वर्तमान में जिन-जिन स्थानो पर शिविर के माध्यम से पंजीयन किया जा रहा है, उसके अलावा भी वार्ड के अन्य क्षेत्रो में शिविर लगाकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन करे, जहां आवश्यकता हो वहां पर समय बदलकर भी पंजीयन का कार्य चालू रखे तथा स्लम क्षेत्र में भी शिविर लगाकर योजना की जानकारी दे व पंजीयन करे। साथ ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रतिदिन पंजीयन कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए, शाम 6 बजे रिव्यु करने के संबंध में भी निर्देश दिये गये।