MP Breaking: लगातार आती शिकायतों के चलते शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटाया

mukti_gupta
Updated on:

मुरैना एसपी आशुतोष बागडी को शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल मुरैना से हटाए जाने की आदेश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैंने एडीएम मुरैना को उनके खिलाफ शिकायतों पर किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए हटाने के आदेश दिए हैं।”

मध्य प्रदेश के मुरैना में किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। दरअसल, बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर-कमिश्नर सम्मेलन में शामिल हुए थे। इस दौरान वे किसानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से काफी आहत थे। सम्मेलन में उन्होंने एक सुझाव दिया और एडीएम को पद से हटाने का भी फैसला किया। सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ”किसी भी अधिकारी की ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती।”

कांफ्रेंस में सीएम शिवराज ने कहा, ‘एडीएम ने किसानों के साथ बदसलूकी की है। इस तरह के आधिकारियों का पद पर बने रहना ठीक नहीं है। इसलिए इन्हें हटाने का फैसला लिया जा रहा है। उन्हें मुरैना में रखने की जरूरत नहीं है। जनता का सम्मान करने की आवश्यकता है, चाहे वह किसान हो या जनप्रतिनिधि। हमें अपराधियों और माफियाओं से निपटने का काम करना है।’ इस बैठक के दौरान राज्य में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। वैसे बीते दिनों हुई दो बैठकों में आईएएस और आईपीएस के छह अफसरों पर गाज गिर चुकी है।

Also Read : सलमान ने कहा ओटीटी प्लेफार्म्स पर लगे सेंसरशिप, वल्गैरिटी हो बंद

पिछले दिनों हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैतूल व गुना कलेक्टर व नीमच व निवाड़ी एसपी को हटा दिया गया था। यह कार्रवाई शराब माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही के कारण हुई है। दरअसल, 8 फरवरी को एक सम्मेलन आयोजित किया गया था और इस सम्मेलन के अंत में सीएम ने दो जिलों के कलेक्टर और दो जिलों के पुलिस अधीक्षक को हटाने का निर्देश दिया था।