उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा और सचिवालय सेवा के तीन अधिकारियों के तबादले किए हैं। एक बार फिर तैनाती को लेकर सूची जारी करते हुए तीन अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस बार दो आईएएस अधिकारी और एक सचिवालय सेवा के अफ़सर को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश में दो आईएएस अधिकारी और एक सचिवालय सेवा के अफ़सर को शासन में जिम्मेदारी दी गई है। यह तीनों ही अधिकारी काफी समय से जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, इनमें से सचिवालय सेवा के संतोष बडोनी हाल ही में प्रमोशन पाने के बाद अपर सचिव स्तर पर पहुंचे हैं।

आईएएस अधिकारियों में 2014 बैच के रोहित मीणा को बाध्य प्रतीक्षा से बाहर निकलते हुए उन्हें अब अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह 2016 बैच के आईएएस अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी को भी अब बाध्य प्रतीक्षा से नई जिम्मेदारी में लाया गया है। इन्हें अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी मिली है।
रोहित मीणा स्टडी लीव पर देश से बाहर गए थे। स्टडी लीव से वापस लौटने के बाद उन्होंने कार्मिक विभाग में जॉइनिंग दी थी। हालांकि, तभी से वह किसी जिम्मेदारी मिलने का इंतजार कर रहे थे। इसी तरह नरेंद्र भंडारी भी अब तक किसी जिम्मेदारी में नहीं थे, वह भी प्रदेश में वापस लौटने के बाद तैनाती आदेश का इंतजार कर रहे थे। नरेंद्र भंडारी को अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी मिली है। सचिवालय सेवा के संतोष बडोनी को अपर सचिव पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है।