VDA Hike : परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, इतना बढ़ेगा वेतन

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 3, 2025
DA Hike

Tata Steel VDA Hike : कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। फिर से उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। कर्मचारियों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की ओर से रिपोर्ट जारी किया गया है।

परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 0.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी

जारी रिपोर्ट के अनुसार ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 0.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है और एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 18 पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है।

कर्मचारियों के वेतन में 54 रुपए तक का इजाफा 

टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के वेतन में इस बार 54 रुपए तक का इजाफा निश्चित माना जा रहा है। बता दे की एनएस ग्रेड के प्रति पॉइंट तीन रुपए महंगाई भत्ते के प्रावधान है। ऐसे में इन कर्मचारियों को ज्यादा लाभ मिलेगा।

ओल्ड सीरीज के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 0.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ही अब परिवर्तनशील महंगाई भत्ता बढ़ाकर 44.116% हो गया है। इस आधार पर कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 80.75 और अधिकतम 231.40 की बढ़ोतरी निश्चित मानी जा रही है।

जुलाई के वेतन के साथ कर्मचारियों को बढे हुए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में टाटा स्टील के कर्मचारियों को राहत मिलेगी। उनके महंगाई भत्ते में 231 रुपए तक की निश्चित मानी जा रही है।