इंदौर की सुविधा के लिए गुरुजी सेवा न्यास एवं क्रेडाई यूथ वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा शव वाहन समर्पित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 18, 2021

शहर में कोरोना जिस तरह बढ़ रहा है, उस तरह ही इंदौर में लगातार शव वाहनों की कमी होती जा रही है और अस्पताल भी मरीजों से मनमाना किराया वसूल रहे है, मरीजों के परिजन ना चाहकर भी न्हें ज्यादा किराया देना पढ़ रहा है.

अस्पतालों की इसी मनमानी के चलते आज श्री गुरुजी सेवा न्यास एवं क्रेडाई यूथ वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा इंदौर के नागरिको के सुविधार्थ शव वाहन समर्पित किया गया है, यह शव वाहन माधव सृष्टि चमेलीदेवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर को दिया गया है, माधव सृष्टि द्वारा कोविड वेक्सिनेशन का आयोजन किया जा रहा है.

वाहन संचालन सुबह 9 से संध्या 6 बजे तक होगा, कोरोना काल में अनावश्यक वसूली को देखते हुए अप्रैल और मई में वाहन शुल्क न्यूनतम 300 रुपये देना होगा.