जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा में सहयोग देने के लिए इंदौर में हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन, कॉमेडियन आकाश गुप्ता ने लगाए चार चाँद

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 13, 2022

इंदौर। पलक पल्केश एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले इंदौर मैजेस्टिक राउंड टेबल 297 संस्था की पहल के तहत एक विशेष इवेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य गरीब बच्चों को बिना किसी परेशानी के शिक्षा प्राप्त करने में योगदान देना रहा। कॉमेडी शो पर आधारित इस इवेंट में जाने-माने कॉमेडियन आकाश गुप्ता ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब लुभाया। साथ ही कार्यक्रम का हिस्सा बने दर्शकों ने न सिर्फ कार्यक्रम का लुफ्त उठाया, बल्कि इस उम्दा पहल की सराहना भी की। आयोजन से प्राप्त होने वाली सम्पूर्ण धनराशि का उपयोग जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल और सरकारी अस्पताल में मैटरनिटी वार्ड बनाने के लिए किया जाएगा।

इवेंट का संचालन विकास बिहानी एवं हितेश ठाकुर के सहयोग से किया गया, जिसमें प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर के रूप में न्यू रेस कोर्स ग्रुप, टाइटल स्पॉन्सर के रूप में एलायंस वेकेशन, पॉवर्ड बाय स्पान्सर एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट और गोल्ड स्पॉन्सर के रूप में अनंता ग्रुप शिरडी और रणवीर रियल्टी इंदौर शामिल रहे, जिनके समर्थन से यह कार्यक्रम संभव हो सका। यह आयोजन विकास बिहानी, चेयरमैन राउंड टेबल 297, अंकेश गोयल, डायरेक्टर न्यू रेस कोर्स ग्रुप, गजेंद्र नारंग, अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट, वर्षा पांडे डायरेक्टर अलायन्स वेकेशन और हितेश ठाकुर चेयरमैन एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट और डायरेक्टर रणवीर रियल्टी, तरुण सक्सेना वाईस प्रेसिडेंट अनंता ग्रुप के नेतृत्व में किया गया।

जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा में सहयोग देने के लिए इंदौर में हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन, कॉमेडियन आकाश गुप्ता ने लगाए चार चाँद

Also Read: मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की हुई नियुक्ति

गौरतलब है कि पलक और पल्केश अग्रवाल संस्था के अहम् सदस्यों में से थे, जिन्हें संस्था एक दुर्घटना में खो चुकी है। उपरोक्त इवेंट दोनों सदस्यों को श्रद्धांजलि है। संस्था पहले भी कई बच्चों के चेहरों की मुस्कान बन चुकी है। इन गतिविधियों में भूखों को भोजन कराना, जरूरतमंदों को जरुरी सामग्री का वितरण करना, जैसे- बारिश के मौसम में छाता वितरण, वस्त्र दान और अन्य सेवा गतिविधियाँ शामिल हैं। इसके अलावा संस्था दो माह पूर्व तकरीबन 300 गरीब बच्चों को फिल्म दिखाने ले जा चुकी है। इस दौरान अन्य कई गतिविधियाँ भी शामिल की गईं, जो मासूमों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की वजह बनीं।