सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता पैदा करने और आग से संबंधित समस्या से निपटने के मकसद से विक्रांत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 13, 2023

इंदौर। अक्सर हम देखते हैं कि कई बार किसी बिल्डिंग या अन्य जगह पर आग लग जाने से जनहानि सामने आती हैं। ऐसे में सही समय पर आग पर काबू पाने को लेकर कई लोगों समझ नहीं आता की क्या किया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए फायर सर्विस वीक के अवसर पर विक्रांत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता पैदा करने और आग से संबंधित समस्या से निपटने के मकसद से विक्रांत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन

सुरक्षा उपायों के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने और उन्हें आग से संबंधित किसी भी अप्रत्याशित आपात स्थिति के लिए तैयार करने के लिए आज अयोजित इस फायर मॉक ड्रिल का संचालन B. Tech. FTSE के छात्रों ने किया। ड्रिल के दौरान छात्रों ने आग बुझाने के यंत्र, फायर होज और अन्य अग्निशमन उपकरणों का प्रदर्शन किया। डॉ. संदीप यादव एचओडी FTSE ने अपनी टीम के साथ पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया।

Read More : फिर सख्त तेवर में दिखें CM शिवराज, बोले- तत्काल हटाए जाए राजपुर के SDM

सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता पैदा करने और आग से संबंधित समस्या से निपटने के मकसद से विक्रांत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन

कार्यक्रम में कमिंस इंडिया के वर्ल्ड सेफ्टी हेड आदित्य श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे | विशाल सिंह गुर्जर जी, सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर फायर एंड सेफ्टी नेक्सस इंदौर सेंट्रल और पंकज यादव असिस्टेंट मैनेजर ट्रेजर आइलैंड मॉल इंदौर इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस आयोजन के दौरान VGI, इंदौर के सभी बोर्ड सदस्य व प्रिंसिपल प्रो. जीतेन्द्र सिंह डोडिया उपस्थित थे। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन सिंह तोमर ने सभी विद्यार्थियों की उनके प्रदर्शन की सराहना भी की अंत में सम्पूर्ण सत्र में बेस्ट अटेंडेंस और बेस्ट रिजल्ट की श्रेणी में विधार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए सम्मानित किया |

Read More : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता पैदा करने और आग से संबंधित समस्या से निपटने के मकसद से विक्रांत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन