अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश में मौसम का मिजाज अब तेजी बदलने वाला है। कई राज्यों में गर्मी लोगों को सताने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान 40 के पार हो सकता है। हालांकि, कुछ राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जताई है।

आज भी कई राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी

imd alert for Rain 23 august weather forecast and latest update weather  news live updates | Weather Update: आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम  विभाग ने जारी की चेतावनी; जानें

एक निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार उत्तरी केरल से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक कम प्रेशर वाला वायु इलाका बना हुआ है। वहीं दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान के कई जगहों पर चक्रवाती हवाओं का घर बना हुआ है। जिससे इन क्षेत्रों में गरज के साथ तेज वर्षा और आंधी आने के प्रबल आसार बने हुए हैं। इस कारण से इन इलाकों में मौसम ठंडा बना रहेगा।

राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम

IMD Rainfall Alert: आज से तीन दिनों तक इन 5 राज्यों में होगी बारिश, पढ़  लीजिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट - Weather Forecast Heavy Rainfall 3 days  in these 5 states

यदि बीते 24 घंटों की बात की जाएं तो विदर्भ, सिक्किम, दक्षिण हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के एक-दो इलाकों में हल्की बरसात हुई। जबकि पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और पश्चिम हिमालय क्षेत्र में अधिकतम टेंपरेचर साधारण से 3 से 5 डिग्री ज्यादा रहा।

Also Read – कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में 4 फीसदी वृद्धि, हुआ एरियर का भुगतान, अकाउंट में आएंगे इतने रूपए

इन राज्यों में होगी बारिश

imd weather forecast for south indian states face rainfall till 19 january  | 19 जनवरी तक इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी | Hindi News,  खबरें काम की

मौसम की एक प्राइवेट एजेंसी ने ऐसी संभावना व्यक्त की हैं कि आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में साधारण बारिश हो सकती है। केरल के दक्षिणी इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी हैं। दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान जाहिर किया गया है।

यहां चलेगी हिट वेव

वहीं मौसम विभाग ने आज से आशय13 से 16 अप्रैल तक ओडिशा के कुछ इलाकों में भीषण लू चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। IMD के अनुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक राज्य में तेज गर्मी पड़ेगी। इस अनुमान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने अगले 4 दिनों तक राज्य के सभी आंगनवाड़ी सेंटर्स और 10वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

40 डिग्री के पार हुआ पारा

मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना में अभी टेंपरेचर40 से 42 डिग्री तक है। वहीं, कुछ राज्यों में टेंपरेचर40 डिग्री से नीचे है। जम्मू और कश्मीर, पूर्वोत्तर और करीब करीब पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम टेंपरेचर सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

हरियाणा और यूपी में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग का अलर्ट, दिल्ली समेत हरियाणा और यूपी के इन भागों में चलेगी तेज  हवा - Opoyi Hindi

वहीं अब इसके साथ ही 15 और 16 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 16 अप्रैल को पंजाब, उत्तर हरियाणा और पश्चिम राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बरसात होने की आशंका व्यक्त की गई है। विभाग ने बताया कि आज हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है।