राजपुर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर सख्त तेवर दिखाते हुए नजर आ रहे है। जी हां, दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज ने राजपुर SDM को शिकायतों के आधार पर तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दे कि यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय लोगों की शिकायत सुनने के बाद लिया।
गौरतलब हो कि इससे पहले भी सीएम शिवराज ने सख्त रवैया दिखाते हुए मुरैना एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया था। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना दौरे पर थे जहां स्थानीय लोगों से शिकायत सुनने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया था और मुरैना एसपी को हटाने के तुरंत निर्देश जारी किये थे।
बताया जा रहा है कि मुरैना SP की कार्यशैली को लेकर आम जनता काफी समय से परेशान थी फिर उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायतें की थीं, जिन्हें सुनने के बाद वह काफी नाराज हो गए और पुलिस अधीक्षक को तुरंत हटाने के निर्देश दे दिए गए थे।