‘लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने वालों से मिलने आया हूं’, कश्मीर में बोले PM मोदी

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 20, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर जम्मू-कश्मीर  पहुंचे है। पीएम ने श्रीनगर में युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान कहा की घाटी में बड़ा बदलाव हुआ है। आज देश नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. अभी हुए चुनाव में जम्मू-कश्मीर ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसी लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने वालों से मिलने के लिए मैं यहां आया हूं. इंसानियन, जम्हूरियत और कश्मीरियत को सही मायने दिए।

पीएम मोदी का कश्मीर का ये दौरा आतंकी हमलों के बीच अहम माना जा रहा है। उनके कश्मीर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, इलाके में चप्पे.चप्पे पर भारी तादात में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। पीएम मोदी कल योग दिवस पर कार्यक्रम में हिस्सा लेगें।