आजाद नगर में हुए नाला ट्रेपिंग के कार्य का निरीक्षण कर सचिव ने लिया लोगों से फीडबैक

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 27, 2021

इन्दौर, 27 मार्च 2021,: नदी स्वच्छ अभियान के तहत् शहर की नदियों की सफाई के निरीक्षण के तहत् आवास एवं शहरी मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय प्रमुख सचिव, व्दारकाप्रसाद जी ने इन्दौर कलेक्टर मनीषसिंह, इन्दौर नगर पालिक निगम आयुक्त प्रतीभा पाल, अपर आयुक्त संदीप सोनी, महेश शर्मा नाला टेंपिग इंचार्ज अनिल सिसोदिया, सी.एस.आई., अतिक खान जोनल अधिकारी, सत्येन्द्र राजपूत इंजीनियर झोन 18, बेसिक एन.जी.ओ. अधिक्षक गोपाल जगताप, अर्पित मालवीय सबइंजीनियर नर्मदा विभाग, वार्ड दरोगा पंकज घावरी, योगेश चौहान ने आजाद नगर नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वार्ड के नाला समिति के सदस्यों को नाले की देख रेख करने की समझाईश दी। साथ ही अधिकारियों के साथ नाले की सफाई कार्य हेतु क्षेत्रीय पार्षद-फौजिया शेख अलीम के प्रयासो एवं सहयोग की प्रशन्सा की है।

आजाद नगर में हुए नाला ट्रेपिंग के कार्य का निरीक्षण कर सचिव ने लिया लोगों से फीडबैक
नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद फौजिया शेख अलीम ने बताया कि आजाद नगर के कई क्षेत्रों में नाला आता है और नाले के आसपास हजारों लोग निवास करते है नाले के पास रहने के कारण उनके घरों में बदुबु कचरा मच्छर, बिमारिया बदयुदार आयोहया जैसी समस्याएं आम
थी और नाले के पास रहने से उन्हें अतिक्रमण का डर बना रहता था ।

आजाद नगर में हुए नाला ट्रेपिंग के कार्य का निरीक्षण कर सचिव ने लिया लोगों से फीडबैक

सालों से परेशान नागरिकों के लिये नाला टेपिंग के कार्य के अन्तर्गत वार्ड को जीरो सिवरेज किया गया नगर निगम द्वारा नालों में जितने भी ड्रेनेज के पाईप थे उन्हें बंद करके घरों की लाईन को ड्रेनेज लाईन से जोड़ा गया तथा आजाद नगर के सिवरेज सिस्टम को STP Plant से जोडा गया और उस पानी को फिलटर कर खान नदी में छोडा जाता है । एस.टी.पी. लाईन डलने से आने वाले समय में आजाद नगर में ड्रेनेज से जुडी हर समस्या का समाधान हो जायेगा । फोजिया शेख अलीम ने बताया कि वार्ड में हुआ नाले की सफाई का कार्य ऐतिहासिक और अधभूत है ।

 

आजाद नगर के रहवासियों की खुशी देखते ही बनती है प्रमुख सचिव के आने पर उन्होंने ताली बजाकर अपनी खुशी इजहार किया जैसे ही प्रमुख सचिव का काफिले ने आजाद नगर में प्रवेश किया सम्पूर्ण आजाद नगर के रहवासियों ने कोरोना सक्रमण के चलते हुये कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये अपने घरो की छतो पर और घर के सामने खड़े होकर उनका स्वागत किया । पूरा आजाद नगर तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा । रहवासियों ने प्रमुख सचिव के साथ-साथ इन्दौर कलेक्टर कमीश्नर और समस्त अधिकारियों का धन्यवाद किया ।

आजाद नगर की नाला सुधार कमेटी के सदस्यो-एजाज खान, इकबाल हुसैन, फरजाना बी, सलीम खान इकबाल हसन अमीन खान शाहरूख शेख जाकिर मंसुरी एवं क्षेत्रीय रहवासीयों व्दारा क्षेत्रीय पार्षद-फौजिया शेख अलीम के प्रयासो एवं संबंधित अधिकारियो का उक्त कार्य हेतु आभार माना एवं अधिकारियों से निवेदन किया कि, भविष्य में उक्त नाला इसी प्रकार बदबूरहित एवं साफ रहें इस दिशा में प्रयास किये जाना चाहियें एवं नाले में गंदगी डालने एवं नाले को गंदा करने वालो पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही करने
प्रावधान किये जाना चाहिये ।