Indore News : दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों पर पुलिस का एक्शन, जप्त की 60 पेटी क्राकरी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: August 14, 2021

इन्दौर(Indore News) – इन्दौर चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करनें एव माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 1 के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली द्वारा दिये गयें दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना सेंट्रल कोतवाली ने दुकान मे चोरी करनें वालें 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली पर पंजीबद्ध अपराध क्र 203/2021 धारा 380 भादवि मे अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम को लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए आरोपियों के हुलियें एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही 1. शैलेष पिता दुर्योधन इंगले उम्र 20 साल निवासी डी न्यु बुध नगर इन्दौर, 2. पुरूषोत्तम पिता मनोहर मौरे उम्र 20 साल निवासी 92 बुध नगर इन्दौर और 3. जगदीश पिता सीताराम जोशी उम्र 57 साल निवासी 237/4 नेहरू नगर इन्दौर को पकडा जाकर, पूछताछ करनें पर अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर 60 पेटी क्रोकरी के सामान जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  बी डी त्रिपाठी, कार्य सउनि बद्दुसिंह वास्कले, प्रआर 2863 योगेंद्र चैहान, कार्य प्रआर 66 संजय पांडे, आर 1539 राहुल पटेल, आर 2222 अमित जाट का सराहनीय योगदान रहा।