Indore News: 500 रहवासियों को वैक्सीन टीका लगवाने वाली पहली टाउनशिप बनी अपोलो डीबी सिटी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 28, 2021

इंदौर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी के नाम एक नया रिकॉर्ड लिखा गया , यह पहली एकमात्र ऐसी टाउनशिप है जहां कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का अत्यंत सफल आयोजन हुआ .

Indore News: 500 रहवासियों को वैक्सीन टीका लगवाने वाली पहली टाउनशिप बनी अपोलो डीबी सिटीअभी तक वैक्सीनेशन का कार्य सिर्फ सरकारी और निजी अस्पतालों और परिसरों में ही हो रहा है , लेकिन कलेक्टर मनीष सिंह के विशेष सहयोग / निर्देश के चलते अपोलो डीबी सिटी को वैक्सीनेशन कैंप लगवाने का अवसर मिला ,

Indore News: 500 रहवासियों को वैक्सीन टीका लगवाने वाली पहली टाउनशिप बनी अपोलो डीबी सिटी इसमें बॉम्बे हॉस्पिटल की टीम ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया और आज 500 रहवासियों को कोरोना वैक्सीन सफलतापूर्वक लगा दिया , निसंदेह बॉम्बे हॉस्पिटल की टीम ने अत्यंत मेहनत की , सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक अनवरत वैक्सीनेशन का कार्य चलता रहा और सभी रहवासियों को इस टीम ने पूर्ण सहयोग किया .

Indore News: 500 रहवासियों को वैक्सीन टीका लगवाने वाली पहली टाउनशिप बनी अपोलो डीबी सिटी

इस वैक्सीनेशन कैंप में अपोलो डीबी सिटी के वॉलिंटियर्स ने भी जबरजस्त मेहनत की और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जहां प्रेरित किया वही बॉम्बे हॉस्पिटल की टीम के साथ जुड़कर रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी करवाएं . कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए है कि उनके द्वारा इस तरह के कैम्प लगाए जाएं ,ताकि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन हो सके