भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत का बैन हुआ खत्म, 7 साल बाद करेंगे क्रिकेट में वापसी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी। बता दे कि, भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की वापसी हो चुकी है। दरअसल, एस श्रीसंत का 7 साल का बैन रविवार को खत्म हो गया है। बता दे कि, श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसकी वजह से उन पर लाइफ टाइम बैन लगाया गया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने बैन का समय घटाकर 7 साल का कर दिया था।

37 साल के श्रीसंत ने यह बात साफ कर चुके है कि, बैन के बाद वो घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे। वही उनकी होम टीम केरल की ओर से भी यह कहा जा चूका है कि अगर वो अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो वो उन्हें टीम में शामिल करने पर विचार करेंगे। साथ ही श्रीसंत ने बैन समाप्त होने के बाद कहा कि, “मैं अब आजाद हूं।”

वही शुक्रवार को श्रीसंत ने ट्वीटर के जरिये कहा था कि,”मैं हर तरह के चार्ज से पूरी तरह से फ्री हो जाउंगा और उस खेल का प्रतिनिधित्व फिर से करूंगा जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं। मैं हर एक गेंद पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।” उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि,” मैं इस खेल को 5-7 साल और दे सकता हूं और जिस भी टीम की तरफ से खेलूंगा अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।”

बता दे कि, 2013 के आईपीएल के दौरान श्रीसंत पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे और उसके बाद उन पर लाइफ टाइम बैन लगाया गया था। 2013 में श्रीसंत अलावा अजीत चंडीला और अंकित चौहान पर भी बैन लगाया गया था।