IMD Alert: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: May 5, 2023

देश की राजधानी दिल्ली समेत लगभग सभी राज्यों में मई महीने की शुरुआत से मौसम में मिजाज में काफी पड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। आमतौर पर मई के महीने में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है लेकिन इस साल बारिश की वजह से तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों तक लगातार बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो मौसम लगातार बीतें दिनों से बादल छायें होने की वजह से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। इसके साथ ही कई हिस्सों में बारिश भी देखने को मिल रही है। वहीं आज राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस वीकेंड पर बारिश देखने को मिलेगी।

IMD Alert: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

IMD ने आने वाले दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक और गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

IMD Alert: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

वहीं अगर बात करें मध्यप्रदेश की तो आने वाले दिनों में बारिश का ये दौर जारी रहने की संभावना है। दरअसल जम्मू-कश्मीर की तरफ से एक चक्रवात सक्रीय हुआ है जिसका प्रभाव अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो 15-20 मई तक प्रदेश में हीट वेव और तेज गर्मी पड़ने की संभावना कम ही है। इसके साथ ही जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के साथ खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास और आगर में बारिश हो सकती है।

Also Read : एक समय IPL पर राज करता था ये खिलाड़ी, जानें ऐसा क्या हुआ उस बल्लेबाज के साथ की हो गया गुमनाम

बता दें, 6 मई के आसपास हमारे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होगा। जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस बीच बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र निर्मित होने की वजह से 9 मई को इसका असर देखने को मिलेगा। इस चक्रवात का असर अंडमान के दीप समूह सहित उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और बिहार, झारखंड में देखने को मिलेगा।