18 साल के खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे सरफराज और मुशीर, टीम का हुआ ऐलान

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 14, 2025

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) इस साल चेन्नई में प्रतिष्ठित बुची बाबू टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक खेला जाएगा। देशभर की कई मजबूत टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। इस बार टूर्नामेंट में मुंबई की टीम भी मैदान पर उतरेगी और खास बात यह है कि टीम की कमान 18 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है।

युवा खिलाड़ी को कप्तानी का मौका

आयुष म्हात्रे इस साल जुलाई में 18 वर्ष के हुए हैं और कम उम्र में ही उन्होंने शानदार क्रिकेट से सबका ध्यान खींचा है। आईपीएल 2025 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का नेतृत्व भी आयुष ने किया, जहां उन्होंने टीम को यूथ वनडे सीरीज में 3-2 से जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में भारत अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज खेलेगा।

मुंबई टीम का स्क्वाड

मुंबई की ओर से बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम में कई अनुभवी और उभरते हुए खिलाड़ी शामिल हैं। स्क्वाड इस प्रकार है: आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पार्कर (उपकप्तान), प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा और इरफान उमैर।

TNCA टीमों की कप्तानी

बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु की ओर से भी दो मजबूत टीमें उतरेंगी। TNCA President’s XI की कप्तानी ऑलराउंडर साई किशोर करेंगे। इस टीम में विजय शंकर, शाहरुख खान, आंद्रे सिद्धार्थ और बाबा इंद्रजीत जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं, TNCA XI का नेतृत्व प्रदोष रंजन पॉल संभालेंगे।

TNCA President’s XI का स्क्वाड

साई किशोर (कप्तान), आंद्रे सिद्धार्थ, बाबा इंद्रजीत, विजय शंकर, शाहरुख खान, विमल खुमार, राधाकृष्णन एस, लोकेश्वर एस, अजितेश जी, हेमचुदेशन जे, सिद्धार्थ एम, अंबरीश आरएस, अच्युत सीवी, त्रिलोक नाग एच, सरवण कुमार पी और अभिनव के।