स्कूटी तो ले आये, पर अब सोच रहें, न लाते तो अच्छा होता !

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 30, 2021

कैसा लगेगा यदि आपको किसी ने गिफ्ट में कुछ दिया और आप उसे use नहीं कर पा रहे हैं। है ना बड़ी अजीब बात ! लेकिन ऐसा हुआ है दिल्ली की एक लड़की के साथ जिसका नाम हैं साक्षी (बदला हुआ नाम )।

बात कुछ ऐसी है कि साक्षी दिल्ली में फैशन डिजाइन की स्टूडेंट है। और उसे रोज जनकपुरी से नोएडा तक का सफर दिल्ली मेट्रो से करना पसंद नहीं आता था, क्योकिं एक तो इसमें भीड़भाड़ भी ज्यादा होती है और वक्त भी ज्यादा खराब होता है। इसके लिए साक्षी ने अपने पापा को एक स्कूटी खरीदने के लिए कहा और पापा मान भी गए। फिर क्या था! स्कूटी आ गई और साथ में एक मुसीबत भी।

मुसीबत भी छोटी मोटी नहीं बहुत बड़ी वाली हैं। हुआ ऐसा कि स्कूटी की no. प्लेट पर जो लेटर्स और नम्बर लिखे हैं उनमें से कुछ खतरनाक अर्थ लिए हुए हैं, जिसकी वजह से साक्षी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रहीं है।

दरअसल, साक्षी की स्कूटी को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला हैं उन नम्बर और लेटर्स के बीच में इंग्लिश के तीन लेटर्स सार्थक क्रम में लिखे हुए हैं और ये तीन लेटर हैं S, E और X यानी एक साथ देखने पर SEX बनेगा। और यहीं मुसीबत हैं।

साक्षी का कहना है कि स्कूटी की नंबर प्लेट देखने के बाद पड़ोस की आंटियां उसे बेशरम समझने लग गई है। और इसी वजह से उसे और उसके परिवार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। साक्षी ने इसके बारे में सबकुछ बताया है। साक्षी ने कहा है कि स्कूटी के नंबर देखने के बाद हर कोई मुझे परेशान कर रहा है। केवल मुझे ही नहीं, मेरे पिता को भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। हालांकि, पिता ने गाड़ी विक्रेता से नंबर बदलवाने के बारे में बात की, लेकिन गाड़ी विक्रेता ने कहा कि यह नंबर ऑनलाइन ही मिलते हैं और इसे नहीं बदला जा सकता।

साक्षी की स्कूटी का पूरा रजिस्ट्रशन NO. DL 3 SEX —– हैं। हालांकि ये नम्बर RTO की तरफ से दिये जाते हैं, इनमें किसी का कोई निजी हस्तक्षेप नहीं होता हैं फिर भी लोग साक्षी को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं ये बहुत ही घटिया सोच हैं।