माता वैष्‍णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए ख़ुशख़बरी, अब मोबाइल एप पर कर सकेंगे दर्शन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 15, 2020

जम्‍मू। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में सभी धार्मिक आयोजन और मंदिरो में पाबन्दी लग गई थी। हालांकि, अब सब खुलने की अनुमति मिलगई है। साथ ही महामारी के चलते सब चीज वर्चुअल हो गई है। इसी कड़ी में अब ‘माता वैष्‍णो देवी’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्‍च हुआ है। बता दे कि, जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने भक्‍तों के लिए इस एप को लॉन्‍च किया है। इस एप के जरिये अब श्रद्धालु लाइव दर्शन और प्रार्थना भी कर सकेंगे।

साथ ही इस एप में ट्रांसपोर्ट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्‍ध है। वही, एलजी सिन्‍हा के अनुसार, इससे कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी। नवरात्रि को देखते हुए इसे काफी अहम माना जा रहा है।

बता दे कि, ‘माता वैष्णो देवी’ मोबाइल ऐप के जरिये श्रद्धालु घर बैठे-बैठे ही माता के लाइव दर्शन कर सकेंगे और साथ ही लाइव आरती भी देख सकेंगे। आप इस एप को एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। साथ ही इस एप में एक ऐसा भी फीचर होगा, जिसके जरिये श्रद्धालु हवन का लाइव प्रसारण भी देख सकेंगे। वही आगामी नवरात्रि के दौरान यहां ‘महा चंडी यज्ञ’ का भी आयोजन भी किया जाना है, जिसे इस एप के जरिये देखा जा सकेगा।