Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, महाराज गोविंद बोले- काशी-मथुरा भाईचारे से दे दें

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 5, 2024

आज का दिन ज्ञानवापी मस्जिद मामलें के लिए बेहद ख़ास होने जा रहा है। ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर के वजूखाना और आसपास के इलाकों जिन्हें सील किए गए है। उन पर वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वजूखाना और आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया था।

हिंदू पक्ष का कहना है कि वजूखाना में फव्वारे जैसी संरचना या मूर्ति वास्तव में ‘शिवलिंग’ है। हिंदू पक्ष के अनुसार याचिका में कहा गया है कि सील क्षेत्र के भीतर स्थित शिवलिंग को कोई नुकसान पहुंचाए बिना उसकी जांच और सर्वे के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक को निर्देश दिए जाें। एएसआई को खुदाई और अन्य वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करके पूरे सील क्षेत्र का सर्वेक्षण करना चाहिए और अपनी रिपोर्ट अदालत के समक्ष प्रस्तुत करनी चाहिए।

इसी बीच महाराज गोविंद देव गिरि ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं, अयोध्या, ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। ये सभी आक्रांताओं द्वारा तोड़े गए थे। हमारे ऊपर ये सबसे बड़े दाग हैं। इसके कारण लोगों को दुख है, अगर वे इस दुख को भाईचारे के साथ खत्म कर देते हैं तो भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलेगी। राम मंदिर मिल गया, काशी-मथुरा भाईचारे से दे दें, तो सब कुछ भूल जाएंगे।

आपको बता दें कि कल यानी 6 फरवरी को इस मामलें पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। जिला अदालत के द्वारा व्यास तलगृह में पूजा की अनुमति के बाद मुस्लिम पक्ष ने पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर हाई कोर्ट में याचिका दायर दर्ज की थी। इससे पहले हाई कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया था। मगर मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर नई याचिका दायर की थी। जिस पर कल सुनवाई होनी है।