देओल परिवार की बढ़ रही मुसीबत, पंजाब और हरियाणा के किसान बोले- नहीं करने देंगे शूटिंग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 6, 2021

नई दिल्ली। देश में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन को अब दो महीनों से ज्यादा समय हो गया है। जिसके चलते अब पंजाब और हरियाणा के किसान बॉलीवुड पर भारी पड़ने लगे है। हालांकि किसान विरोध तो कृषि कानूनों का कर रहे हैं लेकिन हावी बॉलीवुड पर भी हो रहे है। दरअसल किसान कई जगह फिल्म की शूटिंग करने से रूक रहे है।

जिसके चलते अब इस लिस्ट में बॉलीवुड का मशहूर देओल परिवार भी शामिल हो गया है। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने साफ कर दिया है कि वे देओल परिवार को इन दो राज्यों में फिल्म शूटिंग नहीं करने देंगे। वही बताया जा रहा है कि हाल ही में किसानों ने बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल की शूटिंग रोक दी थी। फिल्म क्रू को बिना शूटिंग ही वापस जाने को कहा गया था। उस समय बॉबी देओल वहां मौजूद नहीं थे।

वही अगर किसानों की माने तो देओल परिवार का विरोध करने की वजह सिंपल है। उनके परिवार के तीन सदस्य भारतीय जनता पार्टी के काफी करीब हैं। एक तरफ सनी देओल और हेमा मालिनी सांसद है तो वहीं धर्मेंद्र भी सरकार के प्रति नरम रहते हैं। किसान इसी बात को मुद्दा बनाकर देओल परिवार को घेरे में लिया है। वे उन्हें पंजाब और हरियाणा में शूटिंग नहीं करने देंगे। अभी तक परिवार की तरफ से किसी ने भी इस पर रिएक्ट नहीं किया है।

आपको बता दे कि, किसान आंदोलन पर सनी देओल को लेकर पहले से ही विवाद छिड़े हुए है।इसके अलावा हेमा मालिनी के बयान पर भी बवाल हुआ है। रिहाना के ट्वीट के बाद जब हेमा ने उस पर तंज कसा था, तब किसान खासा नाराज हुए थे। हेमा मालिनी ने कहा था कि, मैं तो हैरान हूं भारत जैसे खूबसूरत देश के बारे में ये लोग ऐसे कमेंट कर रहे हैं। आंतरिक मामलों पर बोल रहे हैं। सोचती हूं ऐसा क्या हासिल करना चाहते हैं. किसे खुश करना चाहते हैं।