Russia और Ukraine के बीच साइबर युद्ध, किया वेबसाइट और बैंक पर अटैक

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: February 24, 2022

Ukraine-Russia एक दूजे को लेकर काफी विवादित हो गए है। जिसे लेकर अब Russia ने मिलिट्री ऑपरेशन को लेकर भी घोषणा कर दी है। लेकिन देखा जाए तो ये लड़ाई सैन्य तक ही नहीं है बल्कि इसका असर साइबर (Cyber war) को लेकर भी बढ़ता जा रहा है। दरअसल, इस युद्ध को साइबर अटैक के जरिए भी लड़ा जाएगा। यूक्रेन पर रूस लगातार साइबर अटैक कर रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट की माने तो इस साइबर अटैक में रूस यूक्रेन की बैंक, कई संस्थानों और साथ ही सरकारी वेबसाइट को लक्ष्य बना कर बैठे हुए है।

अगर हम यूक्रेन की माने तो, पिछले हफ्ते ही उन्हें इस बात की चेतावनी मिली है कि हैकर्स साइबर अटैक करने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में यूक्रेन पर कई साइबर अटैक्स हो गए है। इसका जिम्मेदार यूक्रेन रूस को बता रहा है। वहीं हाल ही में आई नई रिपोर्ट की माने तो यूक्रेन पर फिर साइबर अटैक किया गया है। इसमें बैंको के अलावा संसद की वेबसाइट को भी निशाना साधा गया है।

Read More : यूक्रेन में शुरू हुआ रूसी हमला, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किया कीव में अटैक

वहीं जानकारी के लिए बता दें फ़िलहाल यूक्रेन की और से ये नहीं पता लगा है कि कौन सी बैंक इस अटैक का निशाना बनी है। इसके अलावा इंटरनेट ब्लोकेज को ऑब्जर्व करने वाले NetBlocks के अनुसार माने तो यूक्रेन की सरकारी वेबसाइट के कनेक्शन में ड्रॉप ऑफ देखने को मिला है।

Read More : एमपी के पश्चिमी निमाड़ में हिली धरती, 3.5 तीव्रता से आया भूकंप

Economist की एक रिपोर्ट के अनुसार माना जाए तो साइबर ऑपरेशन का यूज करके इंटेलीजेंस गेदरिंग की जाती है और इसका यूज मिलिट्री ऑपरेशन को बैटलफील्ड में सपोर्ट करने के लिए किया जाएगा। यानी इस वॉर में Russia बहुत ही आगे है पीछे हटने का नाम ही नहीं ले रहा है। ये लगातार इस अटैक को करने में सरकारी वेबसाइट और बैंक वेबसाइट को निशाना बना रहा है। इसी को देखते हुए ये लग रहा है कि यह युद्ध मैदानी ही नहीं है बल्कि साइबर को लेकर भी लड़ा जाएगा।