छत्तीसगढ़ः ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों का हमला, 2 जवान शहीद

Akanksha
Published:
छत्तीसगढ़ः ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों का हमला, 2 जवान शहीद

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार यानी आज एक बार नक्सलियों के हमले की वारदात सामने आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में ITBP के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में ( ITBP) के असिस्टेंट कमांडेंट समेत 2 जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने जवानों से एक AK-47 हथियार, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लूट लिया है. यह मुठभेड़ करियामेटा इलाके में हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर और बारसूर मार्ग में पुलिस की टीम रोड़ ओपनिंग पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे लाल आतंक के नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया है। इस मुठभेड़ में आईटीबीपी (ITBP) के असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे समेत 2 जवान शहीद हो गए। हालांकि अभी भी नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ जारी है। एसपी यू. उदय किरण ने घटना की पुष्टि की है।

साथ ही बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नारायणपुर में नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर सर्चिंग पर निकले जवानों पर की फायरिंग की है। नक्सली हमले में आईटीबीपी 45 बटालियन के 2 जवान शहीद हो गए। जिसमें एसआई गुरमुख सिंह और एएसआई सुधाकर शिंदे शामिल है। कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर ही जवानों पर हमला हुआ है। हमले के बाद जवानों से एक AK- 47 हथियार, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी नक्सलियों ने लूट लिया। आईटीबीपी के 45 बटालियन के ई-कंपनी के जवान थे।