एडीएम ने दिखाई सहृदयता, वृद्ध दंपत्ति को मजबूर देख की 1000 रुपए की मदद

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 21, 2021

वैसे तो कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो गरीबों या वृद्ध की मदद करते हैं लेकिन हाल ही में उन्हीं में से एक हैं एडीएम पवन जैन, जिनके द्वारा दिखाई गई सहृदयता ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया हैं। दरअसल, एडीएम पवन जैन जब अपने कार्यालय में बैठे थे तब ही एक वृद्ध अपनी पत्नी के साथ आया और उसने कहा कि उसकी बेटी का रतलाम में निधन हो गया है और उसके पास इतने पैसे भी नहीं है कि वे बेटी के ससुराल साड़ी लेकर जा सकें।

इसी के चलते उसने एडीएम से गुहार लगाई कि 1000 रु की सरकारी मदद करवा दें। इसी को लेकर एडीएम ने कहा कि इस तरह की मदद करने के लिए कोई सरकारी योजना नहीं है। लेकिन वृद्ध दंपत्ति को मजबूर देखकर जैन ने अपने पास से 1000 रु की मदद की।