Index Cricket Academy की 168 रनों की विशाल जीत, Aman Chouhan रहे मैन ऑफ द मैच

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 14, 2022

इंदौर। ‘स्व. रमेश चंद्र जी गौड़ ट्राफी- 2021-22’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रॉफी के प्रति सभी क्रिकेट प्रेमियों में ख़ासा उत्साह बना हुआ है। इसी आयोजन के अंतर्गत 14 मार्च 2022, रविवार को इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी और  Dev’s क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ। इस मैच में इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराते हुए शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ ही इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी (Index Cricket Academy) की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के होनहारों की इस सफलता पर इंडेक्स ग्रुप परिवार के सभी सदस्यों ने हर्ष जताया। साथ ही उम्मीद जताई की टीम का यह प्रदर्शन आगे भी बरकरार रहेगा।

ALSO READ: SAIF जोन के माध्यम से ग्लोबल बाज़ार से जोड़े अपना व्यापार, UAE में शुरू करे कारोबार

रविवार को आयोजित हुए इस मैच की शुरुआत में इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर 43 ओवर में 325 रन बनाए। जिसमें अमन चौहान ने शानदार 91, ऋषभ चौधरी ने 73 और नितिन यादव ने 44 रन बनाए। वहीं नितिन पटेल ने 3 और प्रशांत पाटीदार ने 3 विकेट लिए। जवाब में Dev’s एकेडमी 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। Dev’s क्रिकेट एकेडमी  की ओर से आदित्य जामपुरिया ने 59 रन बनाए एवं अश्विन नागर ने 5 विकेट लिए।

ALSO READ: BJP पर जमकर बरसे Kamalnath, CM Shivraj को बताया नौटंकी

इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी की इस शानदार जीत पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के एमडी श्री मयंकराज सिंह भदौरिया, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्रिंसिपल श्री मनोज बाजपेयी, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के सीईओ श्री रुपेश वर्मा, इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के कोच श्री अंजन हलदर एवं सभी स्टाफ और फैकल्टी ने हर्ष व्यक्त किया। क्रिकेट मैच के दौरान सभी खिलाडियों के द्वारा कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया।