IND vs NZ : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जहां भारत में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग करने पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को काफी शानदार शुरुआत दी।
दोनों भारतीय ओपनर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैदान पर आए विराट कोहली ने पारी को एक बार फिर संभालना। शुभमन गिल भी लय में नजर आए। लेकिन 79 रन के निजी स्कोर पर गिर रिटायर होकर बाहर चले गए।
इसके बाद मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। वानखेड़े पर विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शतकों का अर्धशतक लगाया और उन्होंने शानदार 117 रन की पारी खेली। विराट कोहली इस पूरे वर्ल्ड कप में काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं हर एक स्थिति में उन्होंने टीम को संभाला।
विराट कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप का दूसरा शतक जमाया। अय्यर ने 67 गेंद पर 100 रन की धमाकेदार पानी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के लगाए। अय्यर ने 105 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने