भोपाल में डेंगू के मामलों में वृद्धि, 10 नए मरीजों की हुई पुष्टि, ग्वालियर में भी बढ़ रहा डेंगू का कहर

RishabhNamdev
Published on:

भोपाल, 25 अक्टूबर 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू के मरीजों की गिनती में लगातार वृद्धि होती जा रही है, जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10 नए मरीज सामने आए हैं। यह वायरस इस बार पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे बढ़ रहा है। वही पहली बार भोपाल में बिना बुखार के डेंगू वाले मरीज की पुष्टि भी हुई है। जिसके चलते स्वास्थ विभाग पूर्ण रूप से सक्रीय है ताकि प्रदेश में स्वास्थ समस्या से लड़ा जा सके।

दरअसल बिना बुखार के डेंगू
में तेजी से प्लेटलेट्स कम होती है और जान का जोखिम ज्यादा होता है। ऐसे ही मरीज की पुष्टि भोपाल के जेपी अस्पताल में हुई है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में 10 नए मरीज डेंगू के सामने आए है।

जिससे शहर में चिंता बढ़ गई है। वही भोपाल की बात जाए तो इस बार पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की ओर डेंगू तेजी से बढ़ रहा है। इससे पहले गए साल जनवरी से दिसंबर महीने तक मात्र 675 मरीज डेंगू के सामने आए थे। लेकिन इस वर्ष जनवरी से अब तक ही 549 मरीज प्रदेश में मिल चुके हैं।

ग्वालियर में डेंगू ने बरपाया कहर
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में डेंगू के डंक ने लोगों को संकट में दाल दिया है। ग्वालियर में एक दिन में डेंगू के 70 नए मरीज मिले है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर के जिला अस्पताल में 267 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें 17 बच्चों सहित 70 लोगों में डेंगू की पुष्टि समाने आई है।