IMD Alert: अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बदल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। हालांकि बीतें दिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश देखने को नहीं मिली। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Noida Weather Update Up News Noida Weather Changed Due To Rains, People Got  Relief From Heat | Rain Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से बदला मौसम का  मिजाज, लोगों को मिली गर्मी

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कई इलाकों में हल्की बारिश होने से मौसम काफी सुहाना हो गया है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज हल्की बारिश की संभावना जताई हैं। IMD के अनुसार, न्यूनतम टेंपरेचर सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की भी संभावना जताई गई है।

Also Read – Jubilee Trailer: फिल्मी सिनेमा की दुनिया का ‘काला सच’ अब आएगा सामने, Jubilee का शानदार…

Weather Update: अगले 24 घंटों में बदल सकता है मौसम का मिजाज, होगी बारिश;  गिरेगा पारा - Rain in Delhi and NCR brings relief from scorching heat  common man issues

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज यहां न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही आज दिन भर आसमान में बादल छायें रहे। हालांकि IMD के मुताबिक़ कल यानी 24 मार्च को यहां बारिश देखने को मिलेगी। जिसके साथ ही दिल्ली में तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

Delhi weather, कल शाम से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, झमाझम बरसेंगे बादल -  the rainy season will start again from tomorrow evening in delhi ncr the  cloud will rain -

इसके साथ ही मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से बदलते मौसम के मिजाज ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है। रविवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं इस बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उत्तरप्रदेश में भी कल मौसम लगभग ठंडा रहेगा। हालांकि राज्य में कल बारिश की संभावना काफी कम है।

IMD Alert: Rain will wreak havoc in these 10 districts in next 2 days IMD  Alert : अगले 2 दिनों में बारिश इन 10 जिलों में बरपाएगी कहर, मौसम विभाग ने  जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

IMD के अनुसार, आज यानी 23 मार्च से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जायेगी। वही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

अगले 2 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट  - Ghamasan News

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 23 मार्च और 31 मार्च को उत्तर भारत के राज्यों में गरज के साथ बारिश, वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।