Jubilee Trailer: फिल्मी सिनेमा की दुनिया का ‘काला सच’ अब आएगा सामने, Jubilee का शानदार ट्रेलर हुआ आउट, इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

Simran Vaidya
Published on:

यहां हिन्दी फ़िल्मी सिनेमा को लेकर हमेशा ऐसा कहा जाता है कि यहां की तेज चकाचौंध भरी ये दुनिया जैसी दिखती है, वास्तव में ऐसी बिल्कुल भी नहीं हैं। इसकी असलियत तो कुछ और ही हैं। बल्कि, इस फिल्मी दुनिया के अंदर भी कई ऐसे राज दफन किए गए है। जिनमें कुछ समय रहते सामने आ जाते हैं, जबकि कुछ राज लाइट्स, कैमरा और एक्शन में दबकर गुमनाम हो जाते हैं। अब यहां पर इसी के साथ फिल्मी दुनिया का एक चेहरा लेकर आ रही है वेब सीरीज ‘जुबली’ (Jubilee)।

Jubilee में दिखेगी 1947 के बाद की फिल्मी दुनिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेजॉन प्राइम वीडियो की अगली सीरीज ‘जुबली’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें आजादी के तत्काल बाद 1947 की फिल्मी दुनिया दिखाई गई है। ये कहानी प्यार, फरेब और नफरत पर केंद्रित है। ये कहानी है फिल्म स्टूडियो रॉय टॉकीज के मालिक की, जिसकी पत्नी (अदिति राव हैदरी) का अफेयर एक अभिनेता से चल रहा है।

Also Read – Alia Bhatt को लेकर ऐश्वर्या राय ने कर दिया ये बड़ा खुलासा, पुराने Video पर आया फैंस का ऐसा Reaction

दमदार है Jubilee का ट्रेलर

यहां इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक कार से जो बिल्कुल दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, इसमें एक आदमी अपने बचाव के लिए सहायता की मांग कर रहा है, जबकि वहीं पास खड़ा एक व्यक्ति बिनोद (अपारशक्ति खुराना) अवसर का लाभ उठाकर उसे मार देता है। इसके बाद मुंबई शहर और यहां बना शानदार रॉय टॉकीज। इसी बीच एक उभरते हुए कलाकार मदन कुमार का उल्लेख सुनाई देता है।

दिलचस्प है कहानी

मदन कुमार वही व्यक्ति है जिसका रॉय टॉकीज के मालिक की बीवी के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर है। अब टॉकीज का मालिक किसी भी तरह अपनी पत्नी को वापस पाना चाहता है। इसके लिए वह अपने वफादार और ईमानदार बिनोद को एक मोहरे के जैसे उपयोग करता है और उसे दुनिया के सामने मदन कुमार बनाकर पेश कर देता है।

ट्रेलर ने बढ़ाई बेसब्री

 

ट्रेलर काफी जबरदस्त है, लेकिन ऐसा लगता है कि यहीं पर ही सीरीज की स्टोरी काफी हद तक खुल चुकी है। इसके बावजूद यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा कि बिनोद, जिसे केवल एक मोहरा माना जा रहा है, वो वास्तव में मोहरा है या इसकी भी अपनी कोई अलग कहानी है। खैर ऐसे ही कई सवाल इस ट्रेलर को देखकर उठते हैं, जिनका आंसर सीरीज की रिलीज के साथ मिलेगा।

‘जुबली’ में दिखेंगे ये कलाकार

Jubilee Trailer release starring Aditi Rao Hydari Aparshakti Khurana | Jubilee  Trailer: पर्दे के पीछे की दुनिया का 'काला सच' अब आएगा सामने! रिलीज हुआ  जबरदस्त ट्रेलर | Hindi News, Zee Hindustan ...

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें अदिति राव हैदरी और अपारशक्ति खुराना मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। ‘जुबली’ में प्रसेनजीत चटर्जी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू, राम कपूर और वामिका पब्बी जैसे स्टार्स भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। ये सीरीज 7 अप्रैल, 2023 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल रेडी है।