IMD Alert : कड़ाके की ठंड के बीच अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Weather Update : देश के ज्यादातर राज्यों में अभी भी ठंड का कहर जारी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन हुआ है और अब धुप भी तेज हो गई है। वहीं बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो कई इलाकों में मौसम साफ रहा कोहरा भी नहीं देखने को मिला। लेकिन मौसम विभाग ने फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी की जानकारी दी है।

बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में आज भी दिन का मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि है दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी या इसके बाद हल्की बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा हो सकता है।

वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के कई मैदानी इलाकों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें, मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही 31 जनवरी के बाद यहां भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के मौसम पर असर देखा जा सकता है। ऐसे में 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।