IIFL ने ‘सपना आपका लोन हमारा’ अभियान किया लांच

Share on:

रिटेल पर केंद्रित नॉन-बैंकिंग फाईनेंशल कंपनी, आईआईएफएल फाईनेंस ने ‘सपना आपका लोन हमारा कैम्पेन’ लॉन्च किया है। पूरे भारत में मार्केटिंग के प्रसार के लिए इस कैम्पेन में लोकप्रिय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को पेश किया गया है। इस कैम्पेन द्वारा आईआईएफएल का उद्देश्य अगले छः महीनों में अपनी प्रस्तुतियाँ लेकर 350 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों तक पहुँचना और गोल्ड लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन, तथा माईक्रोफाईनेंस लोन के सेगमेंट्स में अपनी नेतृत्वकारी स्थिति को मजबूत बनाना है यह विशाल देशव्यापी कैम्पेन टीवी, डिजिटल, सिनेमा, रेडियो, और प्रिंट मीडिया आदि में चल रहा है।

इस कैम्पेन का उद्देश्य बैंकिंग सुविधाओं से वंचित और बैंकिंग सेवाओं की कमी वाले ग्राहकों तक पहुँचना है, जिनकी क्रेडिट की जरूरतें बढ़ रही हैं। आईआईएफएल फाईनेंस 8 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देता है। इस ब्रांड फिल्म के लॉन्च के बारे में मानव वर्मा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, आईआईएफएल ने कहा, ‘‘हम भारतीय अर्थव्यवस्था चलाने में छोटे उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका में विश्वास करते हैं। उन्हें सही समय पर क्रेडिट दिए जाने की जरूरत है, जिसे आईआईएफएल फाइनेंस सबसे अच्छी तरह समझता है। ‘सीधी बात’ या ‘स्ट्रेट टॉक’ हमारे सभी व्यावसायिक सौदों और ब्रांड के सिद्धांत की मुख्य अवधारणा है।’’

ब्रांड कैम्पेन ‘सपना आपका, लोन हमारा’ लाखों छोटे उद्यमियों और व्यक्तिगत उधारकर्ताओं का पसंदीदा लोन प्रदाता बनने और उन्हें अपने सपने पूरे करने में मदद करने के हमारे उद्देश्य को प्रदर्शित करता है।

ब्रांड के इसी सिद्धांत के अनुरूप हिमांशु तिवारी द्वारा निर्देशित यह कैम्पेन मनोरंजक और जानकारीवर्धक तरीके से ‘सीधी बात’ करता है। लोन लेने के विकल्पों के बारे में सोचते हुए उपभोक्ता पर ढेर सारी जानकारी की बौछार कर दी जाती है, जिसका अक्सर गलत संचार या गलत व्याख्या होती है। इसके कारण उपभोक्ता को लोन मिलने तक काफी मुश्किल और परेशानियों से गुजरना पड़ता है, जिसके कारण विलंब या फिर लोन अस्वीकृत हो जाता है, और उपभोक्ताओं को अपनी योजनाओं को छोड़ने या समझौता करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस फिल्म में किसी भी तरह के लोन के लिए आईआईएफएल को सबसे पसंदीदा ब्रांड के रूप में स्थापित किया गया है।

आईआईएफएल फाइनेंस महान उद्यमी निर्मल जैन द्वारा स्थापित वित्तीय समूह आईआईएफएल ग्रुप का हिस्सा है और यह अपने अनेक डिजिटल प्लेटफॉर्म एवं 4,000 शाखाओं के साथ पूरे भारत में मौजूद है। इस एनबीएफसी ने इस साल तमन्ना भाटिया को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।