क्या आप भी शादी में उड़ाने के लिए ढूंढ रहे हैं कड़क और फ्रेश नोट, तो इस वेबसाइट पर फटाफट करें बुक

Deepak Meena
Published on:

Rupees New Note Bundle: शादियों का दौर चल रहा है आए दिन हजारों शादी संपन्न हो रही है। ऐसे में शादियों में आपने देखा होगा कि लोग नाचते समय नोटों को उड़ाते हुए नजर आते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो 100-500 के नोट नाचने वालों के उड़ाते हैं। लेकिन शादी ब्याह में कड़क नोट मिल पाना इतना आसान नहीं होता है।

ऐसे में कई लोग बैंक के चक्कर काटते हैं। लेकिन आज हम उन लोगों के लिए शानदार खबर लेकर आए हैं। जिन्हें शादी ब्याह के कड़क नोट चाहिए। दरअसल, आज हम आपको एक वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आप चाहे उतने 10 20 50 जो भी आप चाहे वैसे कड़क नोटबुक कर सकते हैं यह नोट आजकल ऑनलाइन भी बिक रहे हैं। शादियों के समय नोट उड़ाने का रिवाज काफी पुराना है।

Also Read: यहां मिल रही मात्र 7500 में Smart LED TV! इतना सस्ता टीवी फिर नहीं मिलने वाला

ऐसे में सभी शादियों में नोट उड़ाने के लिए कड़क नोटों की तलाश करते हैं लेकिन सभी को आसानी से नोट नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में आज हम एक शानदार वेबसाइट आपके लिए लेकर आए हैं। जहां पर आप आसानी से कड़क नोट प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे खरीदे फ्रेश नोट

  • इन बंडल को खरीदने के लिए आपको https://www.collectorbazar.com इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • इसके बाद आप 10 रुपये, 20 रुपये या 50 रुपये के बंडल सेलेक्‍ट कर लें और उसे कार्ट में उाल दें.
  • इसके बाद आपको अपना नाम और पता दर्ज करना होगा.