Indore News : मुख्यमंत्री का जनसेवा अभियान चलाने में नंबर वन बना आईडीए

Share on:

प्राधिकरण में आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न कार्यो का त्वरित निराकरण करते हुए, संबंधितों को अत्यंत कम समय में उनका कार्य सम्पादित करते हुए उनको कागजात सौपे। जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा अंतरण पत्र, लीज नवीनीकरण (ग्रीन पेपर), लीजडीड विलेख एवं भूस्वामी अधिकार विलेख आदि के लगभग 14 हितग्राहियों को कागजात सौपे गये।

आपने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक तक 481 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

मुख्य कार्यपालिक अधिकारीआर.पी. अहिरवार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा जनता की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शासन के विभिन्न विभागों में जन-जन से संबंधित से लंबित प्रकरणों या आवेदन किये गये प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाना है। इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा भी इस अभियान का हिस्सा होने के कारण कार्यो का निराकरण प्रभावी एवं कम समय में किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।