नई दिल्ली। मंगलवार को आईसीसी वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें जसप्रीत बुमराह और कप्तान विराट कोहली ने अपना स्थान बनाए रखा है। बता दे कि कोहली 895 अंकों के साथ पहले स्थान काबिज है। वहीं ‘हिटमैन‘ रोहित शर्मा 963 अंको के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए है।
वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट विरोट के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम तीसरे, फाफ डूप्लेसिस चैथे और रोस टेलर पांचवें स्थान पर काबिज है।
वहीं गेंदबाजो की बात करे तो नई रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 797 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। बता दे कि इस रैंकिंग में बुमराह एकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जो टाॅप-10 में बने हुए हैं।
बुमराह के बाद कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 740 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं अफगानिस्तान के मुजीब जदरान तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाड़ा चैथे और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है।