सबा आजाद के साथ जैज नाइट एंजॉय करते दिखे रितिक रोशन, वायरल हुई तस्वीरें

diksha
Published on:

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ पेरिस में छुट्टियां मनाते हुए देखे गए थे. दोनों वापस लौट आए हैं. लेकिन दोनों ने एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. यह बात कोई कह नहीं रहा बल्कि सोशल मीडिया पर सामने आ रही फोटो और वीडियो खुद ही बयां कर रही हैं. पेरिस ट्रिप की की कुछ फोटो सबा आजाद ने शेयर की है. इसमें दोनों जैज नाइट में दिखाई दे रहे हैं.

सामने आई फोटो और वीडियो में दोनों कूल अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. दोनों के हाथ में ड्रिंक हैं और वह जैज नाइट में है. इसके अलावा एक फोटो बाहर का भी है जिसमें दोनों गुफी लुक में दिखाई दे रहे हैं. हमेशा की तरह रितिक रोशन (Hritik Roshan) डेशिंग नजर आ रहे हैं और सबा आजाद (Saba Azad) ने कंफर्टेबल ओवरसाइज पेंट और शर्ट पहनी हुई है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

Must Read- सुष्मिता सेन और ललित मोदी एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट, सामने आई तस्वीरें, जल्द करने वाले हैं शादी!

कुछ दिनों पहले सबा (Saba) ने फ्रांस में की गई लॉन्ग ड्राइव की वीडियो शेयर की थी. वीडियो में रितिक रोशन (Hritik Roshan) तो नहीं दिखे थे लेकिन फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि उनके साथ कोई और नहीं बल्कि ऋतिक ही है.

सभी जानते हैं कि रितिक रोशन (Hritik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) एक दूसरे को बहुत पसंद करते हैं. सबा की फ्रेंडशिप रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) से भी काफी अच्छी है. कपल एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम बिताना चाहता है इसलिए इन्होंने शादी का कोई फैसला नहीं लिया है. सबा पेशे से एक्टर और सिंगर है उन्होंने शानदार, ब्योमकेश बख्शी और कारवां जैसी फिल्मों में काम किया है. रितिक रोशन (Hritik Roshan) भी जल्दी अपनी फिल्म फाइटर के साथ बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे.