Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड Saba Azad की तस्वीर पर किया ऐसा कमेंट, पढ़कर लोग हुए हैरान

shrutimehta
Published on:
Hrithik Saba

सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद (Saba Azad) ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद यूनिक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीरों में उन्होंने सफेद ट्राउजर के साथ ब्लैक जालीदार क्रॉप टॉप पहना हुआ है। उन्होंने अपने लिप्स पर रेड डार्क लिपस्टिक लगाई हुई है और साथ ही में ब्लैक शूज़ कैरी किए हैं।

Also Read – फ्रंट कट ड्रेस में Ankita Lokhande ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरों में दिखा चुलबुला अंदाज

सबा आज़ाद की तस्वीरों पर ऋतिक का कमेंट

एक फिल्म की शूटिंग की वजह से फ़िलहाल ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा से दूर रह रहे है। लेकिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए उन्होंने सबा की पोस्ट पर क्यूट सा कमेंट करा जिसे पढ़कर सबा खास महसूस करे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

Also Read – Disha Patani ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, बाथरूम में हुई बोल्ड, तस्वीरें वायरल

वहीं तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है,’You talkin to me???” Have a look. तस्वीर को पोस्ट करते ही ऋतिक रोशन ने एक प्यारा सा कमेंट किया है। उन्हें सबा की तस्वीर काफी खूबसूरत लगी इसलिए उन्होंने कमेंट किया,'”वाह” और इसके साथ एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया है। सैफ की बहन सबा अली खान ने इस पोस्ट पर ‘फैब’ कमेंट किया है।