उज्जैन में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवकों को कुचला, मौत

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : शुक्रवार देर रात उज्जैन के उन्हेल रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार युवक सहित बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन बुरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन ने उन्हेल रोड पर ग्राम सोडंग के समीप एक्टिवा और बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी। बता दें कि, टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर भैरवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले जांच कर रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि दुर्घटना देर रात एक बजे के करीब की है। उन्हेल रोड पर ग्राम सोडंग के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार युवक सहित बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।

दुर्घटना में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भैरवगढ़ थाने का पुलिस और अधिकारी मौके पर आ गए थे। मृतकों के शवों को अस्पताल लेकर आए। मृतकों के पास से मिले मोबाइल से एक्टिवा सवार की पहचान प्रदीप पिता कचरूलाल उम्र 22 साल निवासी गढ़ी भैंसोदा निवासी खाचरौद के रूप में हुई।