Pakistan: नवाज शरीफ की बेटी ‘मरियम’ की ऐतिहासिक जीत, देश के सबसे बड़े प्रांत की पहली महिला CM बनी

ravigoswami
Published on:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। बता दें मरियम पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी है। पाकिस्तानी न्यूज के अनुसार उन्होंने पंजाब के गवर्नर हाउस में अपने पिता नवाज शरीफ और अंकल शाहबाज शरीफ की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान उनके पास अपनी मां कुल्सुम मरियम की तस्वीर रखी हुई थी।

आपको बता दें पंजाब विधानसभा 371 सीटों के साथ पाकिस्तान का सबसे बड़ा निर्वाचित सदन है। जिसमें से मरियम नवाज को मिला 220 विधायकों का साथ इसके बाद पंजाब असेंबली में वोटिंग में हुई, जिसमें मरियम नवाज को जीत हासिल हुई। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मरियम को 220 विधायकों का साथ मिला, जबकि सदन को बॉयकॉट कर चुके एसआईस उम्मीदवार राणा आफताब को एक भी वोट नहीं मिला।

वहीं जीत के बाद मरियम नवाज ने कहा कि चुनाव के दौरान और उससे पहले मुझ पर और मेरे परिवार पर बहुत जुर्म हुए, लेकिन मैं किसी से कोई बदला नहीं लेना चाहती हूं। मेरी जीत पाकिस्तान की हर महिला की जीत है। इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे पिता और सुप्रीमो नवाज शरीफ ने हमेशा मेरा साथ दिया है।

इससे पहले 23 फरवरी को मरियम ने दूसरे नेताओं के साथ विधायक पद की शपथ ली थी। पाकिस्तानी मीडिया श्डॉनश् के मुताबिक, पंजाब विधानसभा के स्पीकर सिब्तैन खान ने 313 विधायकों को शपथ दिलाई थी। इसमें पीएमएल और उसके सहयोगी दलों के 215 विधायक और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल एसआईएस पार्टी में शामिल हुए इमरान समर्थित 98 उम्मीदवार शामिल थे।

बतातें चले पंजाब विधानसभा 371 सीटों के साथ पाकिस्तान का सबसे बड़ा निर्वाचित सदन है। इसमें 297 सामान्य सीटें और 74 आरक्षित सीटें हैं, जिनमें 66 महिलाओं के लिए और 8 अल्पसंख्यकों के लिए हैं।