नाले में फैक्ट्री का गंदा पानी छोड़ना पड़ा भारी, 20 हजार का स्पाॅट फाईन

Share on:

दिनांक 08 फरवरी 2020: शहर में स्थित नदी-नालो में गिरने वाले गंदे पानी व सीवरेज के पानी को रोकने के लिये आउटफाॅल टेपिंग का कार्य उपरांत नदी-नाला शुद्धीकरण व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में स्थित नदी व नालो में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी डालने के साथ ही गंदा पानी नदी-नाले में छोडने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाइन करने के निर्देश दिये गये।

 

इसी क्रम में झोन क्रमांक 15 झोनल अधिकारी योगेन्द्र गंगराडे, सीएसआई  विकास मिश्रा द्वारा झोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पाया कि वार्ड 83 में स्कीम नंबर 71 स्थित मेकेनिक नगर में सुलभ काॅम्पलेक्स के सामने न्युट्रन फ्रुट के चाकलेट फैक्ट्री का आउटलेट नाले में छोडा हुआ है जिससे में निकलने वाला गंदा पानी नाले में बह रहा था। इस पर सीएसआई विकास मिश्रा, सहायक सीएसआई अनिल तंवर, डेनेज सुपरवाईजर राजेश चडढा ने न्युट्रन फ्रुट के चाकलेट फैक्ट्री के द्वारा सीवरेज का पानी नाले में छोडने व गंदगी फैलाने पर रूपये 20 हजार का स्पाॅट फाईन वसुल किया गया एवं नाले में छोडा गया आउटफाॅल बंद कराया गया।