दही हैं त्वचा के लिए रामबाण, ऐसे बनाये घर पर आसान फेस पैक

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: May 28, 2023

गर्मियों में दही खाना बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि दही खाने से पेट में ठंडक बनी रहती हैं। दही में प्रोबायोटिक और पोषक तत्व होते हैं। दही डायबिटीज, फ्रैक्चर, से बचाने और ह्रदय रोग से राहत दिलाने में भी मदद करता हैं। साथ ही यह त्वचा और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता हैं। आज हम आपको दही के इस कुछ फायदे बताने जा रहे हैं जिससे आपकी त्वचा निखर जायेगी।

Dahi face pack हेल्दी और फ्लोलैस स्किन के लिए इस तरह इस्तेमाल करें दही ...

सामग्री
1.चार चम्मच दही
2.एक चम्मच कोको पाउडर
3. एक चम्मच शहद

Vanita Kollections - Suhaag

बनाने की प्रक्रिया
दही, कोको पाउडर और शहद को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें। अब तैयार हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। जब अच्छे से सुख जाए तब ठंडे पाने से चेहरे को धो लें। दही से त्वचा मॉइश्चराइज हो जाती है। साथ ही यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखने में मदद करता हैं।