कोरोना के खिलाफ आयुर्वेद बनेगा रामबाण, पतंजलि आज करेगी दवा का ऐलान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 23, 2020
patanja;li announced corona vacine

 


नई दिल्ली: दुनिया पर आई कोरोना महामारी की वैक्सीन के लिए अनगिनत प्रयास हो रहे है लेकिन अभी तक इसी को भी पूरी तरह से सफलता नहीं मिल पाई है। इसी बीच बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने आयुर्वेद पद्दति से कोरोना की दवा खोज निकाली है। पतंजलि आज कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को पूर्ण वैज्ञानिक विवरण के साथ लॉन्च करने जा रहा है।

कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को दोपहर 1 बजे हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण लॉन्च करेंगे। इस अवसर पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे। पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन्स की ओर से पतंजलि मंगलवार को COVID-19 रोगियों पर रैंडमाइज्ड प्लेसबो नियंत्रित क्लिनिकल ट्रायल के परिणाम का खुलासा करेगा।

पतंजलि योगपीठ की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि ‘हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण COVID -19 के इलाज में प्रमुख सफलता को साझा करेंगे और जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है कि वे इसका खुलासा भी करेंगे। ट्रायल में शामिल वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी।’

यह शोध संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI), हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS), जयपुर द्वारा किया गया है। दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार के द्वारा किया जा रहा है।