जानें क्या होता है वायरल हेपेटाइटिस, ये लक्षण दिखें तो तत्काल डॉक्टर से करें संपर्क

Suruchi
Published on:

लिवर को हमारे शरीर का पावर हाउस कहा जाता है, जो शरीर में मेटाबॉलिज्म के साथ-साथ हार्मोन निर्माण का भी कार्य करता है। ऐसे लिवर के स्वास्थ्य के प्रति सदा अलर्ट रहना चाहिए। हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जो वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है। दरअसल लीवर में सूजन को ही हेपेटाइटिस कहा जाता है। यहां हम जानेंगे कि आखिर वायरल हेपेटाइटिस क्या है और इसके प्रमुख लक्षण क्या है। इस बारे में हमें विस्तृत जानकारी दे रहे हैं इंदौर स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के डॉ. सौरभ अर्गल, गैस्ट्रोएन्ट्रोजॉजी एवं हिपेटोलॉजी-

हेपेटाइटिस के पांच प्रकार

हेपेटाइटिस की बीमारी पांच प्रकार की होती है। इसे हेपेटाइटिस के A, B, C, D और E प्रकार के रूप में पहचाना जाता है। हर साल इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इनमें से हेपेटाइटिस-B और हेपेटाइटिस-C क्रोनिक बीमारी का कारण बन सकता है।

जानें क्या है वायरल हेपेटाइटिस

वायरल हेपेटाइटिस के कारण लिवर प्रभावित होता है। वायरल हेपेटाइटिस भी दो प्रकार का होता है। पहला संक्रामक हेपेटाइटिस भोजन और पानी के जरिए फैलता है, वहीं दूसरा रक्त जनित हेपेटाइटिस शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क में आने पर फैलता है। संक्रामक हेपेटाइटिस में A और E आते हैं। रक्त जनित हेपेटाइटिस में B और C आता है। इन सभी में हेपेटाइटिस-C और हेपेटाइटिस-B को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है।

वायरल हेपेटाइटिस से लिवर कैंसर का खतरा

हेपेटाइटिस की बीमारी खतरनाक बीमारी है। Viral Hepatitis के कारण लिवर में कैंसर भी हो सकता है। हेपेटाइटिस (Hepatitis) एक वायरस है, जो खून के माध्यम से लिवर में प्रवेश करता है और फिर लिवर फेलियर के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों को जन्म देता है।

ये दिखते हैं शुरुआती लक्षण

हेपेटाइटिस-A व E: हेपेटाइटिस A दूषित भोजन और पानी के कारण होता है और लिवर को प्रभावित करता है। इस कारण से शरीर में दर्द, जोड़ों में दर्द और पीलिया हो सकता है। इसके अलावा नींद की कमी और चक्कर आने जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं। यदि हेपेटाइटिस E की बात करें तो यह भी दूषित खाने और पानी के कारण होता है। प्रेगनेंसी के समय महिलाओं को हेपेटाइटिस E होना जानलेवा हो सकता है। फिलहाल हेपेटाइटिस-E का कोई टीका भी मौजूद नहीं है।

हेपेटाइटिस-B व C: यह वायरल हेपेटाइटिस होता है, जो भारत के कुछ राज्यों में सबसे ज्यादा होता है। हेपेटाइटिस-B एक खतरनाक बीमारी है, जिसके कारण लिवर कैंसर हो सकता है। इससे लिवर सिरोसिस का भी खतरा होता है। वहीं हेपेटाइटिस-C भी खतरनाक होता है लेकिन इसका इलाज संभव है। हेपेटाइटिस-C ज्यादातर रक्त संक्रमण की वजह से फैलता है। समय पर इसकी पहचान और इलाज बेहद जरूरी है।

हेपेटाइटिस B और C दोनों ही खतरनाक होते हैं इसलिए इनका सही इलाज कराना बेहद जरुरी है।
आपको बता दें कि वायरल हेपेटाइटिस कई महत्वपूर्ण कारणों में से एक कारण है। हेपेटाइटिस को गंभीरता से लेना बेहद जरुरी है। उपरोक्त लक्षणों की पहचान कर सही इलाज के लिए फुल टाइम स्पेशल्टी की सुविधा प्रदान करने वाले अस्पताल को चुनें, जहां डॉक्टरों की निगरानी में सटीक इलाज मिल सके।

Source : PR